Question :

किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारंभ हो गई?


A) इब्राहिम शाह शर्की
B) आसफउद्दौला
C) वाजिद अलीशाह
D) सफदरजंग

Answer : C

Description :


अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह के काल में ठुमरी को काफी लोकप्रियता मिलने लगी। उन्होंने स्वयं 'अख्तर पिया' उपनाम से और उनके दरबारी बिन्दादीन ने 'सनदपिया' उपनाम से ठुमरी की बंदिशे तैयार की। नवाब 'रहसनृत्य' का विशाल आयोजन करते और कृष्ण की भूमिका स्वयं निभाते थे।


Related Questions - 1


रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) शाहजहाँपुर
B) रामपुर
C) बरेली
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 2


भारत की पहली बोलती फिल्म थी?


A) राजा हरिश्चन्द्र
B) आलमआरा
C) गाइड
D) भारत

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसान-मित्र योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2000 ई.
B) 2001 ई.
C) 2008 ई.
D) 2013 ई.

View Answer