जहाँगीरी महल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कन्नौज
D) अलीगढ़
Answer : A
Description :
आगरा किला मुगल शैली का सर्वप्रथम उदाहरण है। यह अकबर महान द्वारा निर्मित सुप्रसिद्ध किला है। इसका निर्माण अकबर के प्रधान कारीगर कासिम खां की देखरेख में हुआ था। किले के अंदर अकबर ने लाल पत्थरों से पाँच सौ से अधिक भवनों का निर्माण करवाया था, जहाँगीर महल आगरा किले में ही स्थित है। इसका निर्माण अकबर ने अपने पुत्र और उत्तराधिकारी सलीम के रहने के लिए कराया था। इस महल की शैली अधिकतर हिंदू स्थापत्य कला शैली की ओर झुकी है। जहाँगीरी महल की प्रेरणा ग्वालियर महल से ली गई है।
Related Questions - 1
'ख्याल गायकी' को किस घराने ने बुलंदियों पर पहुँचा दिया?
A) रामपुर
B) आगरा
C) बनारस
D) किराना
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
A) 8.50%
B) 6.25%
C) 7.33%
D) 7.50%
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।
A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?
A) बलिया में
B) देवरिया में
C) गोरखपुर में
D) श्रावस्ती में
Related Questions - 5
गाजियाबाद जिले की पेयजल की आपूर्ति किस नहर से होती है?
A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर