Question :

उत्तर प्रदेश को कितने कृषि पारिस्थितिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 22
B) 20
C) 23
D) 18

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश को 20 नये चिह्रित एग्रो इकोलॉजिकल (कृषि पारिस्थितिक) क्षेत्रों में विभाजित करके कृषि शोधों के क्षेत्रीयकरण को वरीयता दी जायेगी। नई वैज्ञानिक तकनीकों में प्रयोग तथा पर्यावरण के सुरक्षा संबंधी तकनीक को बढ़ावा दिया जायेगा।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) इटावा
B) कानपुर देहात
C) रायबरेली
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 63.29
B) 66.79
C) 65.46
D) 68.75

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।

 

कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।

 

कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

 

उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) अलीपुर
B) नबाबगढ़
C) कोइल
D) इमामगढ़

View Answer