Question :

ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

Answer : C

Description :


स्वामी हरिदास जी को ध्रुपद-धमार का प्रवर्तक और साथ ही मंदिरों में ध्रुपद गायन द्वारा अर्चना-पद्धति का भी प्रवर्तक माना जाता है। कुछ विद्वान ध्रुपद की डागुर बानी का भी प्रवर्तक स्वामी हरिदास को मानते हुए ध्रुपद संगीतज्ञों के प्रसिद्ध डागर परिवार को उन्हीं से जोड़ते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है?


A) बाँदा
B) ललितपुर
C) सोनभद्र
D) हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?


A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का

View Answer

Related Questions - 3


आधुनिक चित्रकला का प्रारंभ कब से माना जाता है?


A) 1911
B) 1915
C) 1917
D) 1920

View Answer

Related Questions - 4


माताटीला बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) जालौन
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 5


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer