Question :

ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

Answer : C

Description :


स्वामी हरिदास जी को ध्रुपद-धमार का प्रवर्तक और साथ ही मंदिरों में ध्रुपद गायन द्वारा अर्चना-पद्धति का भी प्रवर्तक माना जाता है। कुछ विद्वान ध्रुपद की डागुर बानी का भी प्रवर्तक स्वामी हरिदास को मानते हुए ध्रुपद संगीतज्ञों के प्रसिद्ध डागर परिवार को उन्हीं से जोड़ते हैं।


Related Questions - 1


देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?


A) काकी नाडा-मरक्कम
B) कोल्लम-कोट्टापुरम
C) सदिया-धुबरी
D) इलाहाबाद-हल्दिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों में कौन गैस आधारित है?

 

A. औरेया

B. दादरी

C. टांडा

D. ऊँचाहार

 

कूटः


A) 1 और 2
B) 1 और 3
C) 2 और 3
D) 3 और 4

View Answer

Related Questions - 3


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 4


राजकीय बौद्ध संग्रहालय निम्न में से कहाँ अवस्थित है?


A) कुशीनगर
B) वाराणसी
C) गौतम बुद्ध नगर
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में सौर फोटो वोल्टाइक पॉवर प्लांट कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया?


A) 1986-87
B) 1985-86
C) 1987-88
D) 1990-91

View Answer