Question :

ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

Answer : C

Description :


स्वामी हरिदास जी को ध्रुपद-धमार का प्रवर्तक और साथ ही मंदिरों में ध्रुपद गायन द्वारा अर्चना-पद्धति का भी प्रवर्तक माना जाता है। कुछ विद्वान ध्रुपद की डागुर बानी का भी प्रवर्तक स्वामी हरिदास को मानते हुए ध्रुपद संगीतज्ञों के प्रसिद्ध डागर परिवार को उन्हीं से जोड़ते हैं।


Related Questions - 1


पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर गढ़कुण्डार पर कब्जा किया?


A) खिलजी
B) पुष्यभूति
C) चंदेलों को
D) प्रतिहार

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का यह नाम उसे कब प्राप्त हुआ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 4


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer