महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?
A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर
Answer : C
Description :
महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर में है। यहीं पर भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी। यहाँ खुदाई में एक प्राचीन निर्वाण स्तूप भी प्राप्त हुआ है। यहाँ के सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर महापरिनिर्वाण मंदिर में 6.10 मीटर लम्बी शयन मुद्रा में बुद्ध की विशाल प्रतिमा है। इस स्थान के समीप बुद्ध की साढ़े दस फीट ऊँची माथकुंअर नामक प्रतिमा मिली है।
Related Questions - 1
भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?
A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना मे सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?
A) शारदा नहर
B) रामगंगा
C) ऊपरी गंगा नहर
D) बेतवा
Related Questions - 3
राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?
A) नोएडा
B) लखनऊ
C) गोरखपुर
D) कानपुर
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?
A) सदरूल अखबार
B) आबेहयात्
C) प्रजाहित
D) सोल्डर्स गजट
Related Questions - 5
कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है