Question :

महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

Answer : C

Description :


महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर में है। यहीं पर भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी। यहाँ खुदाई में एक प्राचीन निर्वाण स्तूप भी प्राप्त हुआ है। यहाँ के सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर महापरिनिर्वाण मंदिर में 6.10 मीटर लम्बी शयन मुद्रा में बुद्ध की विशाल प्रतिमा है। इस स्थान के समीप बुद्ध की साढ़े दस फीट ऊँची माथकुंअर नामक प्रतिमा मिली है।


Related Questions - 1


कोटव धाम धार्मिक स्थल किस जनपद में है?


A) बारबंकी
B) सुल्तानपुर
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


पंडित दीन दयाल पशुचिकित्सा विश्व-विद्यालय कहँ है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) बरेली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में शीरे से अल्कोहल बनाने हेतु कुल कितनी डिस्टलरीज हैं?


A) 55
B) 58
C) 60
D) 62

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer