Question :

महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

Answer : C

Description :


महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर में है। यहीं पर भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी। यहाँ खुदाई में एक प्राचीन निर्वाण स्तूप भी प्राप्त हुआ है। यहाँ के सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर महापरिनिर्वाण मंदिर में 6.10 मीटर लम्बी शयन मुद्रा में बुद्ध की विशाल प्रतिमा है। इस स्थान के समीप बुद्ध की साढ़े दस फीट ऊँची माथकुंअर नामक प्रतिमा मिली है।


Related Questions - 1


दुग्ध विकास विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer

Related Questions - 2


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer

Related Questions - 3


राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?


A) सैन्यसुधार
B) प्रशासन
C) भू-राजस्व
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 5


संकर मक्का बीजों की प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई-


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

View Answer