Question :
A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर
Answer : C
महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?
A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर
Answer : C
Description :
महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर में है। यहीं पर भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी। यहाँ खुदाई में एक प्राचीन निर्वाण स्तूप भी प्राप्त हुआ है। यहाँ के सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर महापरिनिर्वाण मंदिर में 6.10 मीटर लम्बी शयन मुद्रा में बुद्ध की विशाल प्रतिमा है। इस स्थान के समीप बुद्ध की साढ़े दस फीट ऊँची माथकुंअर नामक प्रतिमा मिली है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट :
A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 4
मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?
A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%