Question :

केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) आगरा
D) बुलंदशहर

Answer : A

Description :


केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की स्थापना इलाहाबाद में 1985 में की गई।


Related Questions - 1


पंडित मोतीलाल नेहरू ने नेहरू रिपोर्ट कब तैयार की?


A) 1925
B) 1926
C) 1927
D) 1928

View Answer

Related Questions - 2


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी यमुना नहर का कार्य किस मुगल बादशाह ने प्रारंभ करवाया था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।

 

कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।

 

कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

 

उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer