Question :

ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

Answer : C

Description :


बाँसखेड़ा उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर से लगभग 25 मील (लगभग 40 कि.मी.) की दूरी पर स्थित है। इस स्थल से महाराज हर्षवर्धन (606-647 ई.) का ताम्रदान पट्टलेख सन् 1894 ई. में प्राप्त हुआ था। इस पट्टलेख समय 628 ई. है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है वह है?


A) 5 वर्ष तक
B) 7 वर्ष तक
C) 12 वर्ष तक
D) 14 वर्ष तक

View Answer

Related Questions - 2


विश्व भारती सम्मान किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) सिंधी अकादमी
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 3


असनी किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) गाजीपुर
C) फतेहपुर
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?


A) सदरूल अखबार
B) आबेहयात्
C) प्रजाहित
D) सोल्डर्स गजट

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer