Question :

ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

Answer : C

Description :


बाँसखेड़ा उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर से लगभग 25 मील (लगभग 40 कि.मी.) की दूरी पर स्थित है। इस स्थल से महाराज हर्षवर्धन (606-647 ई.) का ताम्रदान पट्टलेख सन् 1894 ई. में प्राप्त हुआ था। इस पट्टलेख समय 628 ई. है।


Related Questions - 1


सैनिक का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 2


सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षकों को दिया जाता है?


A) प्राथमिक
B) माध्यमिक
C) उच्च
D) सभी को

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?


A) श्रावस्ती
B) बलरामपुर
C) गोंडा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 4


रिहन्द जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) सोनभद्र
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-


A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड

View Answer