Question :

झाँसी को यूनाइटेड प्राविंस का हिस्सा कब बनाया गया?


A) 1884
B) 1885
C) 1886
D) 1887

Answer : C

Description :


1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पश्चात् नवम्बर 1858 को झाँसी को फिर से ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया और झाँसी के अधिकार ग्वालियर के राजा को दिये गए। 1868 ई. झाँसी को संयुक्त प्रान्त में जोड़ा गया स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद संयुक्त प्रान्त उत्तर प्रदेश बना।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) गढ़वाल
B) लखनऊ
C) पौढ़ी
D) देहरादून

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति अण्डे की वार्षिक उपलब्धता कितनी है?


A) 5
B) 10
C) 12
D) 36

View Answer

Related Questions - 5


वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
C) पश्चिमी तट में
D) पूर्वी तट में

View Answer