Question :

चन्द्रशेखर आजाद कहाँ पर शहीद हुए?


A) कानपुर
B) उन्नाव
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

Answer : D

Description :


चन्द्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई हेतु धन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए सितम्बर 1925 ई. में काकोरी में सरकारी खजाना लूट लिया। 27 फरवरी, 1931 ई. को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में पुलिस से घिर जाने के कारण स्वयं को गोली मार ली एवं शहीद हो गए।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 401

View Answer

Related Questions - 2


हथिनी कुण्ड बैराज कितने राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


देश का तीसरा कोच कारखाना कहाँ है?


A) वाराणसी
B) रायबरेली
C) अमेठी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


किसने आगरा को सर्वप्रथम आगरा कहा?


A) टॉलमी
B) अरस्तू
C) नेपोलियन
D) सिकन्दर

View Answer