Question :

निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?


A) अमीर खुसरो - कासगंज
B) जोश - मलीहाबाद
C) मिर्जा गालिब - आगरा
D) रामप्रसाद बिस्मिल -इलाहाबाद

Answer : D

Description :


अमीर खुसरो का जन्म कासगंज जिले के पटियाली गाँव में हुआ था। जोश मलीहाबाद के थे। मिर्जा गालिब का जन्म आगरा में हुआ था परन्तु रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म शाहजहाँपुर हुआ था।


Related Questions - 1


सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) आगरा
B) कानपुर
C) मेरठ
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


देश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या किस राज्य में है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?


A) बौद्ध
B) ईसाई
C) जैन
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer