Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरात  ।. प्रथम
 B. महाराष्ट्र  ।।. द्वितीय
 C. उत्तर प्रदेश  ।।।. तृतीय
 D. पश्चिम बंगाल  IV. चतुर्थ

 

कूटः A B C D


A) IV, III, II, I
B) II, I, IV, III
C) III, IV, I, II
D) I, II, IV, II

Answer : B

Description :


प्रश्नगत राज्य तथा उनकी तापीय शक्ति क्षमता में स्थान का सुमेलन निम्नानुसार है-

 

राज्य स्थापित तापीय शक्ति क्षमता में स्थान
महाराष्ट्र प्रथम
गुजरात द्वितीय
पश्चिम बंगाल तृतीय
उत्तर प्रदेश चतुर्थ

Related Questions - 1


देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?


A) काकी नाडा-मरक्कम
B) कोल्लम-कोट्टापुरम
C) सदिया-धुबरी
D) इलाहाबाद-हल्दिया

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 4


भारतेन्दु नाटक अकादमी कहाँ अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) मथुरा
C) श्रावस्ती
D) कौशाम्बी

View Answer