Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरात  ।. प्रथम
 B. महाराष्ट्र  ।।. द्वितीय
 C. उत्तर प्रदेश  ।।।. तृतीय
 D. पश्चिम बंगाल  IV. चतुर्थ

 

कूटः A B C D


A) IV, III, II, I
B) II, I, IV, III
C) III, IV, I, II
D) I, II, IV, II

Answer : B

Description :


प्रश्नगत राज्य तथा उनकी तापीय शक्ति क्षमता में स्थान का सुमेलन निम्नानुसार है-

 

राज्य स्थापित तापीय शक्ति क्षमता में स्थान
महाराष्ट्र प्रथम
गुजरात द्वितीय
पश्चिम बंगाल तृतीय
उत्तर प्रदेश चतुर्थ

Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जौ उत्पादक जिला है?


A) सोनभद्र
B) खीरी
C) बहराइच
D) फिरोजाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?


A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हो सकते हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?


A) 07
B) 08
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer