Question :

संकर मक्का बीजों की प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई-


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

Answer : D

Description :


संकर मक्का बीजों के प्रोत्साहन की योजना के तहत प्रदेश में वर्ष 2013-14 ई. से इस योजना को संचालित किया जा रहा है। इससे प्रदेश में मक्के की खेती रबी खरीफ एवं जायद में की जाती है तथा अत्यधिक उत्पादन की अपार संभावना रहती है।


Related Questions - 1


ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) आगरा
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में पोलीथीन पर प्रतिबंध कब लगाया गया?


A) 2011
B) 2012
C) 2013
D) 2014

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 5


राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ हुई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer