Question :

गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?


A) सारनाथ
B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर
D) कौशाम्बी

Answer : A

Description :


गौतम ने अपना पहला उपदेश सारनाथ (ऋषिपत्तनम या मृगदाव) में दिया था जिसे धर्म चक्र प्रवर्तन के नाम से जाना जाता है। सारनाथ में ही बुद्ध ने 5 संन्यासियों के साथ मिलकर संघ की स्थापना की।


Related Questions - 1


जैव प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) गाजियाबाद
B) नोएडा
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


किंग जॉर्ज दन्त विज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) मेरठ
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 5


गिरजा देवी का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

View Answer