जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d
Answer : B
Description :
जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती हैं। जिसकी साक्षरता दर 46.74% है। जबकि सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला जौनपुर (1024) है न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर (242) तथा नगर निगम क्षेत्र की आबादी के आधार पर सबसे ज्यादा आबादी लखनऊ (28,15,033) की है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण का गठन कब किया गया?
A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005
Related Questions - 2
पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?
A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) इलाहाबाद
D) आजमगढ़
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है?
A) खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र - लखनऊ
B) खाद्य पार्क - नोएडा
C) सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय - मेरठ
D) भारतीय दलहन शोध संस्थान - आगरा
Related Questions - 4
कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?
A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा
Related Questions - 5
मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) पश्चिम बंगाल