Question :

मान्यवर कांशीराम जी ग्रीन (इको) गार्डन कहाँ है?


A) दिल्ली
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) कानपुर

Answer : B

Description :


लखनऊ में मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक के समीप मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (इका) गार्डेन है। लगभग 112 एकड़ क्षेत्रफल में यह गार्डेन निर्मित है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 24.5%
B) 21%
C) 20%
D) 22%

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा?


A) अमेठी में
B) जायस में
C) जगदीशपुर में
D) रायबरेली में

View Answer

Related Questions - 4


नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?


A) धोंधु पंत
B) महेश दास
C) बाजीराव
D) बालाजी विश्वनाथ

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer