Question :

आल्हा-उदल किससे संबंधित थे?


A) चंदेरी
B) विदिशा
C) महोबा
D) पन्ना

Answer : C

Description :


आल्हा-ऊदल महोबा से संबंधित थे। ये चंदेल शासक परमार्दिदेव (परमल) (1165- 1203 ई.) के सेना नायक थे। जो 1182 ई. में पृथ्वीराज चौहान के आक्रमण का डटकर सामना करने के बाद वीरगति को प्राप्त हुए। चंदेलों एवं चौहानों के इस संघर्ष का वर्णन चंदबरदाई कृत 'पृथ्वीराज रासो' एवं 'परमाल रासो' तथा जगनिक कृत 'आल्हाखंड' से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म कब हुआ था?


A) 1860
B) 1918
C) 1862
D) 1863

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य में DAMA आधारित 73 नोड की विडियो काँफ्रेंसिंग की व्यवस्था है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 5


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1650
B) 1550
C) 1631
D) 1531

View Answer