Question :

निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

Answer : C

Description :


आगरा नहर एक अन्तर्राज्यीय नहर है जो 1874 ई. में बनकर तैयार हुई इसे दिल्ली के पास ओखला से यमुना के दाहिने किनारे से निकाला गया है इस नहर की शाखाओं सहित कुल लम्बाई 1,600 किमी. है। यह दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान से भी गुजरती है।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


कड़ा ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) मिर्जापुर
C) इलाहाबाद
D) चन्दौली

View Answer

Related Questions - 3


किसने कोइल को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) ऐबक
D) अलाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 4


किसने कथक में ठुमरी गायन का समावेश किया?


A) वाजिद अली शाह
B) बिन्दादीन
C) शम्भू महाराज
D) बिरजू महाराज

View Answer

Related Questions - 5


किसने अशोक स्तम्भ को मेरठ से लाकर दिल्ली में स्थापित किया?


A) फिरोजशाह तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन
D) सिकन्दर लोदी

View Answer