Question :

निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

Answer : C

Description :


आगरा नहर एक अन्तर्राज्यीय नहर है जो 1874 ई. में बनकर तैयार हुई इसे दिल्ली के पास ओखला से यमुना के दाहिने किनारे से निकाला गया है इस नहर की शाखाओं सहित कुल लम्बाई 1,600 किमी. है। यह दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान से भी गुजरती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?


A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति के दौरान किसे अवध का नवाब घोषित कर दिया गया?


A) लियाकत अली
B) बिरजिश कादिर
C) बहादुरशाह
D) खान बहादुर खान

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


छतर मंजिल किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?


A) 1861
B) 1862
C) 1863
D) 1864

View Answer