Question :

निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

Answer : C

Description :


आगरा नहर एक अन्तर्राज्यीय नहर है जो 1874 ई. में बनकर तैयार हुई इसे दिल्ली के पास ओखला से यमुना के दाहिने किनारे से निकाला गया है इस नहर की शाखाओं सहित कुल लम्बाई 1,600 किमी. है। यह दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान से भी गुजरती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर स्वंतत्रता से पूर्व 3 बार कांग्रेस अधिवेशन हुए थे?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) 1 और 2 दोनों
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया?


A) बेगम हजरत महल
B) लियाकत अली
C) तात्यां टोपे
D) कदम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में ‘निवेस मित्र योजना’ कब से संचालित है?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जालौन  i. अकबरपुर
 B. कानपुर देहात  ii. भदोही
 C. संत रविदास नगर  iii. पडरौना
 D. कुशीनगर  iv. उरई

 

कूटः A B C D


A) iv i ii iii
B) iv iii ii i
C) i ii iv iii
D) ii i iv iii

View Answer

Related Questions - 5


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer