Question :

किसने कथक में ठुमरी गायन का समावेश किया?


A) वाजिद अली शाह
B) बिन्दादीन
C) शम्भू महाराज
D) बिरजू महाराज

Answer : B

Description :


अवध के नवाब वाजिद अली शाह के दरबारी एवं अवध के महान् संगीतज्ञ बिंदादीन महाराज ने 'कथक' में ठुमरी गायन का समावेश किया इन्होंने 'सनदपिया' उपनाम से ठुमरी की बंदिशें की। बिंदादीन के बाद शम्भू महाराज, लच्छू महाराज, बिरजू महाराज, कालका महाराज, अच्छन महाराज ने कथक शैली को नयी दिशा दी।


Related Questions - 1


'ऋषियों की तपस्थली' नैमिषारण्य कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) काशी
D) सीतापुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 3


सूरत भवन महल किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) लखनऊ
D) लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 4


चालू वित्त वर्ष 2014-15 में कितने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है?


A) 40.59 लाख
B) 41.27 लाख
C) 42.67 लाख
D) 44.38 लाख

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को कितने आर्थिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 4
B) 6
C) 3
D) 8

View Answer