Question :

किसने कथक में ठुमरी गायन का समावेश किया?


A) वाजिद अली शाह
B) बिन्दादीन
C) शम्भू महाराज
D) बिरजू महाराज

Answer : B

Description :


अवध के नवाब वाजिद अली शाह के दरबारी एवं अवध के महान् संगीतज्ञ बिंदादीन महाराज ने 'कथक' में ठुमरी गायन का समावेश किया इन्होंने 'सनदपिया' उपनाम से ठुमरी की बंदिशें की। बिंदादीन के बाद शम्भू महाराज, लच्छू महाराज, बिरजू महाराज, कालका महाराज, अच्छन महाराज ने कथक शैली को नयी दिशा दी।


Related Questions - 1


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 2


झाँसी को यूनाइटेड प्राविंस का हिस्सा कब बनाया गया?


A) 1884
B) 1885
C) 1886
D) 1887

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?


A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 4


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने पशुचिकित्सा पॉली क्लिनिक है?


A) 3
B) 5
C) 7
D) 10

View Answer