Question :

उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनूसूचित जाति की जनसंख्या श्रावस्ती में 1,89,334, बलरामपुर में 2,77,212 बहराइच में 5,09,307 तथा खीरी में 10,61,782 है अतः विकल्प 1 सही है।


Related Questions - 1


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत डी.टी.एच. व अन्य स्रोतों से आता है?


A) 23%
B) 54%
C) 68%
D) 72%

View Answer

Related Questions - 3


विक्रम शिक्षा निकेतन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बरेली
B) मैनपुरी
C) फैजाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

View Answer

Related Questions - 5


किराना घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) कन्नौज
D) कानपुर

View Answer