उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-
(a) श्रावस्ती
(b) बलरामपुर
(c) बहराइच
(d) खीरी
कूटः
A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c
Answer : A
Description :
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनूसूचित जाति की जनसंख्या श्रावस्ती में 1,89,334, बलरामपुर में 2,77,212 बहराइच में 5,09,307 तथा खीरी में 10,61,782 है अतः विकल्प 1 सही है।
Related Questions - 1
तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?
1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु
2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु
3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु
4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु
A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2
Related Questions - 2
Related Questions - 3
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?
A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2003
Related Questions - 4
निर्वाण स्तुप की खोज किसके द्वारा की गई-
A) कलार्ईल
B) डी.डी.कौशाम्बी
C) अमलानंद घोष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b