Question :

राजा टोडरमल का संबंध किस जनपद से है?


A) ग्वालियर
B) आगरा
C) लखनऊ
D) सीतापुर

Answer : D

Description :


टोडरमल का जन्म सीतापुर जनपद के लहरपुर गाँव में हुआ था। अकबर के काल में इनको दीवान का पद दिया गया और इन्होंने दहसाला बन्दोबस्त व्यवस्था द्वारा भू-व्यवस्था को नवीन स्वरूप प्रदान किया था।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

View Answer

Related Questions - 3


अबुल फजल की हत्या किसने की थी?


A) जहाँगीर
B) वीर सिंह बुंदेला
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में जड़ी-बूटी एवं तेंदू के पत्ते का संग्रहण किसके द्वारा किया जाता है?


A) राज्य औषधि निगम
B) राज्य खनिज निगम
C) उत्तर प्रदेश वन निगम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer