Question :

माथा कौर मंदिर किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) कुशीनगर
C) वाराणसी
D) जौनपुर

Answer : B

Description :


माथाकुंअर मंदिर निर्वाण स्तूप से लगभग 400 गज की दूरी पर है। भूमि स्पर्श मुद्रा में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा कुशीनगर से प्राप्त हुई है। यह प्रतिमा बोधिवृक्ष के नीचे मिली है। इसके तल में खुदे अभिलेख से पता चलता है कि इस मूर्ति का संबंध 10-11वीं शताब्दी से है।


Related Questions - 1


'कठघोड़वा नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) पूर्वांचल
B) ब्रज
C) मध्यक्षेत्र
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में पर्यावरणीय सूचना प्रणाली केन्द्र कब से प्रारंभ हुआ?


A) 2002
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है?


A) चौसा
B) दशहरी
C) लंगड़ा
D) सफेदा

View Answer

Related Questions - 4


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रथम भारतीय प्राचार्य थे?


A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
C) असित कुमार हल्दार
D) केशवचन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer