Question :

गौतम बुद्ध का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?


A) गौतमबुद्ध नगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थ नगर
D) कुशीनगर

Answer : C

Description :


बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध का जन्म वर्तमान उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के लुम्बिनी ग्राम में शाक्य क्षत्रिय कुल में 563 ई.पू. में हुआ था। इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था। इनकी माता का नाम महामाया व पिता का नाम शुद्धोदन था। इन्होंने 35 वर्ष की अवस्था में बैशाख पूर्णिमा के दिन ज्ञान की प्राप्ति की और बुद्ध कहलाये।


Related Questions - 1


चंदौली पहले किस जनपद का भाग था?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) मिर्जापुर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से एक नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान को जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है पहचानिए?


A) आई.आई.एस.आर.
B) एन.बी.आर.आई.
C) सी-मैच
D) आई.टी.आर.सी.

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


लक्ष्मीपति सिंहानिया ह्रदय रोग संस्थान कहाँ है?


A) लखनऊ
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) कानपुर

View Answer