Question :

उत्तर प्रदेश के कितने % भू-भाग पर कृषि की जाती है?


A) 70.64%
B) 65.7%
C) 68.8%
D) 72.9%

Answer : C

Description :


वर्ष 2011-12 के आँकड़ो के अनुसार प्रदेश में लगभग 166.23 लाख हेक्टेयर (68.8%) क्षेत्र में खेती की जाती है। वर्ष 2010-11 के कृषि गणना के आँकड़ो के अनुसार 233.25 लाख कृषक तथा जनसंख्या का आर्थिक वर्गीकरण वर्ष 2001 के अनुसार 59.97 लाख कृषि श्रमिकों की प्रताभागिता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?


A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 4


भीतरगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) गाजीपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?


A) मुरादाबाद
B) अमरोहा
C) हापुड़
D) बरेली

View Answer