Question :

पांचाल महाजनपद की राजधानी काम्पिल्य का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) फर्रुखाबाद
C) एटा
D) बदायूँ

Answer : B

Description :


पांचाल महाजनपद को उत्तरी पांचाल व दक्षिणी पांचाल दो भागों में बांटा गया था। जिसमें उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र जो वर्तमान बरेली व बदायूँ जिलों में अवस्थित तथा दक्षिणी पांचाल की राजधानी काम्पिल्य जो फर्रुखाबाद जिले में अवस्थित थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने संस्थानों द्वारा कथक में स्नातक की उपाधि दी जाती है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?


A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर. प्रदेश का लोकगीत नहीं है?


A) बिरहा
B) ढोला-मारू
C) कजरी
D) रसिया

View Answer

Related Questions - 4


अलीगढ़ आंदोलन के प्रणेता थे-


A) आगा खाँ
B) सैय्यद अहमद खाँ
C) रशीद अहमद
D) सलीमउल्लाह

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer