Question :

'दीप-नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) बुंदेलखंड
B) ब्रज
C) अवध
D) पूर्वांचल

Answer : A

Description :


दीप नृत्य बुंदेलखण्ड के यादव (अहीर) समुदाय के लोगों द्वारा अनेकानेक दीपों को प्रज्जवलित करके किसी घड़े, कलश अथवा थाली में रखकर तथा उन प्रज्जवलित दीपों को सिर पर रखकर नृत्य किया जाता हैं।


Related Questions - 1


नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।

 

कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।

 

कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

 

उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1960

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 4


सीतेश्वर व लक्ष्मणेश्वर किस जनपद में अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) फैजाबाद
C) रामपुर
D) मिर्ज़ापुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?


A) भरत नाट्यम
B) कथक
C) चरकुला
D) कथकली

View Answer