Question :
A) हिमालय में जल स्रोतों का सूखना
B) जैव विविधता की हानि
C) नगरीकरण
D) मृदा अपरदन
Answer : C
निम्न में से कौन सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?
A) हिमालय में जल स्रोतों का सूखना
B) जैव विविधता की हानि
C) नगरीकरण
D) मृदा अपरदन
Answer : C
Description :
नगरीकरण निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है बल्कि यह निर्वनीकरण के कारणों में से एक है। बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नगरों और वास स्थानों का विस्तार वनों एवं जैव विविधता को प्रभावित करता है। नगरों की आवश्यकताओं के संदर्भ में भी वनों की कटाई से वन क्षेत्र कम हुए। इसके विपरीत हिमालय में जल स्रोतों का सूखना, जैव विविधता की हानि एवं मृदा अपरदन वनों के नष्ट होने के प्रभाव हैं।
Related Questions - 1
हुमायूँ ने सम्भल को अपने किस भाई को दे दिया था?
A) हिन्दाल
B) अस्करी
C) कामरान
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) लखनऊ
(d) मथुरा
कूटः
A) a, c, b, d
B) c, a, d, b
C) a, b, c, d
D) d, a, b, c
Related Questions - 5
वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है?
A) पूर्वी उत्तर प्रदेश
B) पश्चिमी उत्तर प्रदेश
C) उत्तरी उत्तर प्रदेश
D) दक्षिणी उत्तर प्रदेश