Question :

आयग्रह उत्तर प्रदेश के किस शहर का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) आगरा
C) उज्जैन
D) अलीगढ़

Answer : B

Description :


प्रारम्भ में आगरा नगर ऑयग्रह नाम से जाना जाता था। महाभारत के समय में आगरा को अग्रबाण या अग्रवन के नाम से भी जाना जाता था। इस शहर का संबंध अंगिरा से है।


Related Questions - 1


पंजीकृत कारखानों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।

 

कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सीमांत कृषकों का प्रतिशत है?


A) 60%
B) 79%
C) 56%
D) 65%

View Answer

Related Questions - 4


'पद्मावत' किसकी रचना है?


A) मलिक मुहम्मद जायसी
B) अमीर खुसरो
C) बदायूँनी
D) बरनी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer