Question :

किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?


A) तोरमाण
B) खारवेल
C) अशोक
D) हर्षवर्धन

Answer : A

Description :


महाजन पद युग में कौशाम्बी वत्स जनपद की राजधानी थी जहाँ का राजा उद्यन था। हूण नेता तोरमाण के आक्रमण से कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँची।


Related Questions - 1


कवि हरिवंशराय बच्चन की जन्मस्थली जनपद है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले से पुरापाषाणिक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) चन्दौली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर तापमान-


A) समान रहता है
B) घटता है
C) बढ़ता है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


पंचमहल कहाँ अवस्थित है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) आगरा
C) दिल्ली
D) लाहौर

View Answer