Question :

कोयला भण्डार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 5 वां
B) 9 वां
C) 7 वां
D) 8 वां

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश कोयले के भण्डार की दृष्टि से देश में 8वाँ स्थान रखता है। यहाँ कोयला सोनभद्र के गोंडवाना पत्थरों में पाया जाता है। सोनभद्र के सिंगरौली क्षेत्र से प्राप्त कोयले का उपयोग ओबरा ताप विद्युत गृह और सिंगरौली ताप संयन्त्र में किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?


A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।

2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।

3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।

4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।

 

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गाँधी बुनकर बीमा योजना में लाभन्वित आयु वर्ग है?


A) 15-60 वर्ष
B) 18-59 वर्ष
C) 21-65 वर्ष
D) 21-62 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


गंगा पेयजल परियोजना की क्षमता कितनी है?


A) 100 क्यूसेक
B) 50 क्यूसेक
C) 75 क्यूसेक
D) 30 क्यूसेक

View Answer