Question :

उत्तर प्रदेश की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?


A) 6
B) 8
C) 9
D) 10

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश की सीमाएँ उत्तर में उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान, दक्षिण में मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में छत्तीसगढ़ तथा पूर्व में बिहार एवं झारखंड की सीमाओं को स्पर्श करती है अतः उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्यों व 1 केंद्र शासित प्रदेश से मिलती है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 2


मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण कितने वर्षो बाद किया जाना तय किया गया है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


लिलौटी नाथ शिव मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) लखीमपुर-खीरी
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 5


जहाँगीरी महल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कन्नौज
D) अलीगढ़

View Answer