Question :

2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमशः हैं?


A) इलाहाबाद तथा महोबा
B) गाजियाबाद तथा ललितपुर
C) कानपुर नगर तथा सोनभद्र
D) वाराणसी तथा ललितपुर

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है वहाँ 3971 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. तथा न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है 242 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?


A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् का सदस्य कितने साल के लिए निर्वाचित होता है?


A) 05
B) 06
C) 04
D) 03

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की सबसे ऊँची पहाड़ियाँ सोनाकर-कैमूर किन जिलों में स्थित है?


A) बाँदा-चित्रकूट
B) ललिपुर-झाँसी
C) मिर्जापुर-सोनभद्र
D) महोबा-हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 5


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer