Question :

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाला जनपद है?


A) औरय्या
B) इलाहाबाद
C) कानपुर नगर
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले प्रथम 3 नगर क्रमशः कानपुर नगर 75.1% लखनऊ – 71.5%, गौतमबुद्ध नगर 70.8% हैं जबकि न्यूनतम महिला साक्षरता वाले जिले क्रमशः श्रावस्ती (46.74%), बहराइच (49.65%) एवं बलरामपुर (49.51%) है।


Related Questions - 1


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने चीनी परिक्षेत्र हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर में किसने किया?


A) लक्ष्मीबाई
B) बिरजिश कादिर
C) तात्याँ टोपे
D) कदम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पूर्वी भाग में
B) मध्यवर्ती मैदान
C) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
D) दोआब क्षेत्र

View Answer