Question :

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाला जनपद है?


A) औरय्या
B) इलाहाबाद
C) कानपुर नगर
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले प्रथम 3 नगर क्रमशः कानपुर नगर 75.1% लखनऊ – 71.5%, गौतमबुद्ध नगर 70.8% हैं जबकि न्यूनतम महिला साक्षरता वाले जिले क्रमशः श्रावस्ती (46.74%), बहराइच (49.65%) एवं बलरामपुर (49.51%) है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स एण्ड इकोनॉमिक रिसर्च का गठन कब किया गया?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


आइसोपाम योजना में क्या सम्मिलित नहीं है?


A) दलहन
B) तिलहन
C) मक्का
D) आलू

View Answer

Related Questions - 4


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer