Question :

गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?


A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट

Answer : A

Description :


डिक्लोफिनेक सोडियम एक साधारण सी दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग किसानों द्वारा पशुओं के लिए दर्द निवारक के रुप में एवं बुखार के इलाज में किया जाता है। दरअसल जब डिक्लोफिनेक सोडियम के उपयोग के दौरान पशु मर जाता है और उसी मरे हुए पशुका मांस गिद्ध एक बार भी खा लेता है तो 30 दिन के भीतर ही उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दवा के कुप्रभाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षो के भीतर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में 8.50 करोड़ गिद्धों की मौत हो चुकी है।


Related Questions - 1


अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकार द्वारा कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु
B) 50,000 रु
C) 75,000 रु
D) 25,000 रु

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को सरयू नहर परियोजना से लाभ नहीं होता-


A) जौनपुर
B) बस्ती
C) बहराइच
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 3


किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारंभ हो गई?


A) इब्राहिम शाह शर्की
B) आसफउद्दौला
C) वाजिद अलीशाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क
B) सफदरजंग
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 5


बनर सिंहगढ़ा किस जनपद में है?


A) बलरामपुर
B) सीतापुर
C) महाराजगंज
D) लखीमपुर

View Answer