गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?
A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट
Answer : A
Description :
डिक्लोफिनेक सोडियम एक साधारण सी दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग किसानों द्वारा पशुओं के लिए दर्द निवारक के रुप में एवं बुखार के इलाज में किया जाता है। दरअसल जब डिक्लोफिनेक सोडियम के उपयोग के दौरान पशु मर जाता है और उसी मरे हुए पशुका मांस गिद्ध एक बार भी खा लेता है तो 30 दिन के भीतर ही उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दवा के कुप्रभाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षो के भीतर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में 8.50 करोड़ गिद्धों की मौत हो चुकी है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b
Related Questions - 2
राज्य का प्रथम एड्स चिकित्सालय किस शहर में स्थापित किया गया?
A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गाजियाबाद
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा शहर “उत्कृष्ट शहर” योजना के अन्तर्गत शामिल है?
A) कानपुर
B) मुरादाबाद
C) अलीगढ़
D) आगरा
Related Questions - 4
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?
A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट