Question :

गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?


A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट

Answer : A

Description :


डिक्लोफिनेक सोडियम एक साधारण सी दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग किसानों द्वारा पशुओं के लिए दर्द निवारक के रुप में एवं बुखार के इलाज में किया जाता है। दरअसल जब डिक्लोफिनेक सोडियम के उपयोग के दौरान पशु मर जाता है और उसी मरे हुए पशुका मांस गिद्ध एक बार भी खा लेता है तो 30 दिन के भीतर ही उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दवा के कुप्रभाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षो के भीतर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में 8.50 करोड़ गिद्धों की मौत हो चुकी है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस पुरापाषाणिक स्थल से अस्थि निर्मित मातृदेवी की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?


A) सरायनाहर राय
B) कोल्डिहवा
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 2


श्रृंगवेरपुर वर्तमान में कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) प्रयाग
D) काशी

View Answer

Related Questions - 3


बीरबल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) कालपी
B) काशी
C) उन्नाव
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer

Related Questions - 5


भीतरगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) गाजीपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

View Answer