Question :

गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?


A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट

Answer : A

Description :


डिक्लोफिनेक सोडियम एक साधारण सी दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग किसानों द्वारा पशुओं के लिए दर्द निवारक के रुप में एवं बुखार के इलाज में किया जाता है। दरअसल जब डिक्लोफिनेक सोडियम के उपयोग के दौरान पशु मर जाता है और उसी मरे हुए पशुका मांस गिद्ध एक बार भी खा लेता है तो 30 दिन के भीतर ही उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दवा के कुप्रभाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षो के भीतर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में 8.50 करोड़ गिद्धों की मौत हो चुकी है।


Related Questions - 1


संत रविदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) प्रतापगढ़
B) वाराणसी
C) बलिया
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर में किसने किया?


A) लक्ष्मीबाई
B) बिरजिश कादिर
C) तात्याँ टोपे
D) कदम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

View Answer

Related Questions - 4


प्रेस संबंधी कानून गैंगिग एक्ट कब आया था?


A) 1856
B) 1857
C) 1858
D) 1859

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 50%
B) 55%
C) 60%
D) 70%

View Answer