Question :

गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?


A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट

Answer : A

Description :


डिक्लोफिनेक सोडियम एक साधारण सी दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग किसानों द्वारा पशुओं के लिए दर्द निवारक के रुप में एवं बुखार के इलाज में किया जाता है। दरअसल जब डिक्लोफिनेक सोडियम के उपयोग के दौरान पशु मर जाता है और उसी मरे हुए पशुका मांस गिद्ध एक बार भी खा लेता है तो 30 दिन के भीतर ही उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दवा के कुप्रभाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षो के भीतर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में 8.50 करोड़ गिद्धों की मौत हो चुकी है।


Related Questions - 1


कन्या विद्या-धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु 20,000 रु. देना प्रस्तावित है?


A) पांचवीं
B) आठवीं
C) दसवीं
D) बारहवीं

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकाल में संगीत का सबसे बड़ा केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) लखनऊ
D) गाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा व्यय, व्यय वित्त समिति के समक्ष नहीं रखा जाता है?


A) रोजगार
B) स्वास्थ्य
C) शिक्षा
D) बाढ़ संबंधी कार्य व्यय

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) हस्तिनापुर
B) महावीर स्वामी
C) चन्द्रप्रभा
D) सुहेलवा

View Answer

Related Questions - 5


रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

View Answer