Question :

गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?


A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट

Answer : A

Description :


डिक्लोफिनेक सोडियम एक साधारण सी दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग किसानों द्वारा पशुओं के लिए दर्द निवारक के रुप में एवं बुखार के इलाज में किया जाता है। दरअसल जब डिक्लोफिनेक सोडियम के उपयोग के दौरान पशु मर जाता है और उसी मरे हुए पशुका मांस गिद्ध एक बार भी खा लेता है तो 30 दिन के भीतर ही उसकी मृत्यु हो जाती है। इस दवा के कुप्रभाव का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षो के भीतर भारत, नेपाल और पाकिस्तान में 8.50 करोड़ गिद्धों की मौत हो चुकी है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1960

View Answer

Related Questions - 2


किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


निचली गंगा नहर का निर्माण किस स्थान पर हुआ?


A) मथुरा
B) नरोरा
C) मेरठ
D) हाथरस

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

View Answer