Question :

स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क
B) सफदरजंग
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

Answer : A

Description :


पश्चिम के कन्नौज से लेकर पूर्व में कर्मनाशा नदी तक फैला अवध का सूबा एक विस्तृत और समृद्धशाली क्षेत्र था। अवध स्वतंत्रता की घोषणा 1722 ई. में सआदत खाँ बुरहानमुल्क ने की।


Related Questions - 1


नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः

 

कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता है?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 4


वाटर सेक्टर सिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट कहाँ पर प्रारंभ किया गया?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-गोमती दोआब
C) गोमती-घाघरा-दोआब
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer