Question :

गीडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1985
B) 1988
C) 1990
D) 1995

Answer : B

Description :


गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा)- गोरखपुर परिक्षेत्र में तीव्र औद्योगिक विकास के लिए गीडा की स्थापना 1988 में की गयी। यहाँ कुल 23 सेक्टर्स हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?


A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा

View Answer

Related Questions - 3


मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर

View Answer

Related Questions - 4


शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) सहारनपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer