Question :

जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

Answer : D

Description :


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र आनुवंशिक विभिन्नता से संबंधित होते हैं। इनमें जीवों की आनुवंशिकता को बनाए रखने के लिए उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाता है।


Related Questions - 1


आइसोपाम योजना में क्या सम्मिलित नहीं है?


A) दलहन
B) तिलहन
C) मक्का
D) आलू

View Answer

Related Questions - 2


क्वार्टजाइट कायांतरित होता है?


A) चूना पत्थर से
B) ऑब्सीडियन से
C) बलुआ पत्थर से
D) शैल से

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?


A) शारदा सहायक नहर परियोजना
B) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
C) गोकुल बैराज परियोजना
D) पथरई बांध

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

View Answer