Question :

कालपी किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) जालौन
D) मेरठ

Answer : C

Description :


कालपी जालौन जनपद में यमुना नदी के तट पर स्थित है। दसवीं शताब्दी ई. में कालपी में चन्देलों का शासन था। बारहवीं शताब्दी के अंत में ऐबक ने कालपी को दिल्ली का अंग बना लिया था। बीरबल का जन्म यहीं हुआ था।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

View Answer

Related Questions - 3


देश में सबसे बड़ा विधानमंडल पुस्तकालय कहाँ है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) दिल्ली
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 5


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?


A) 1921
B) 1922
C) 1923
D) 1924

View Answer