Question :

कालपी किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) जालौन
D) मेरठ

Answer : C

Description :


कालपी जालौन जनपद में यमुना नदी के तट पर स्थित है। दसवीं शताब्दी ई. में कालपी में चन्देलों का शासन था। बारहवीं शताब्दी के अंत में ऐबक ने कालपी को दिल्ली का अंग बना लिया था। बीरबल का जन्म यहीं हुआ था।


Related Questions - 1


भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 3


हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 4


11वीं पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर क्या थी?


A) 5.6%
B) 6.5%
C) 7%
D) 7.5%

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer