Question :

अकबरनामा की रचना किसने की?


A) फैजी
B) अमीर खुसरो
C) अबुल फजल
D) बीरबल

Answer : C

Description :


अबुल फजल का जन्म 1550 ई. में आगरा में हुआ था। अबुल फजल शेख मुबारक का पुत्र व शेख फैजी का छोटा भाई था। अबुल फजल की दो प्रमुख रचनाएँ अकबर नामा व आइने अकबरी हैं जो अकबरकालीन इतिहास का मुख्य स्रोत भी है।


Related Questions - 1


अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

View Answer

Related Questions - 2


यूपीडेस्को की स्थापना कब की गई?


A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1977

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहाँ है?


A) अयोध्या
B) प्रयाग
C) मथुरा
D) नैमिषारण्य

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer