Question :

स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


जीवन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू स्वास्थ्य पर भी अनुसंधान एवं प्रकाशन हुआ। इसी क्रम में 'आरोग्य' पत्र का सम्पादन गोरखपुर से किया गया।


Related Questions - 1


उदयन-वासवदत्ता की कथा संबंधित है?


A) श्रावस्ती से
B) कौशाम्बी से
C) मथुरा से
D) महिष्मती से

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?


A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा लोकनृत्य आध्यात्मिका को प्रदर्शित करता है?


A) नटवरी
B) धीवर
C) छपेली
D) शैरा

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी यमुना नहर का कार्य किस मुगल बादशाह ने प्रारंभ करवाया था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer