Question :

इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गयी?


A) 1847
B) 1772
C) 1858
D) 1860

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में आधुनिक शिक्षा की नींव अंग्रेजों द्वारा तब डाली गयी जब 1858 ई. में इलाहाबाद में म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना की गयी। इस कॉलेज को प्राथमिक से लेकर विद्यालयी स्तर तक शिक्षा के संचालन का अधिकार था।


Related Questions - 1


अलीगढ़ का नाम अलीगढ़ किसने रखा था?


A) नजफ खाँ
B) साबित खाँ
C) जाटों नें
D) सिंधियाँ ने

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 4


आइसोपाम योजना में क्या सम्मिलित नहीं है?


A) दलहन
B) तिलहन
C) मक्का
D) आलू

View Answer

Related Questions - 5


कव्वाल बच्चा घराने का सम्बंध किस घराने से है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

View Answer