Question :
A) झाँसी
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) जौनपुर
Answer : D
उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज-ए-हिंद कहा जाता है?
A) झाँसी
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) जौनपुर
Answer : D
Description :
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले को भारत का शिराज कहा जाता है। इसकी स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने बड़े भाई मुहम्मद बिन तुगलक (जौना खाँ) की याद में की थी। तुगलक वंश के पतन के समय जौनपुर मलिक हुसैन शर्की के नेतृत्व में स्वतंत्र हो गया और शर्की सल्तनत की स्थापना की। जौनपुर अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थापत्य कला के लिए चर्चित रहा है। अटाला मस्जिद, लाल दरवाजा व जामा मस्जिद यहाँ की प्रमुख इमारतें है।
Related Questions - 1
सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
कूट :
A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 2
सेंट्रल हिंदू कालेज की स्थापना किसने की?
A) मदनमोहन मालवीय
B) एनी बेसेंट
C) महात्मा गांधी
D) डा. जाकिर हुसैन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
किस मुगल बादशाह के काल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी?
A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ