Question :

उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज-ए-हिंद कहा जाता है?


A) झाँसी
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले को भारत का शिराज कहा जाता है। इसकी स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने बड़े भाई मुहम्मद बिन तुगलक (जौना खाँ) की याद में की थी। तुगलक वंश के पतन के समय जौनपुर मलिक हुसैन शर्की के नेतृत्व में स्वतंत्र हो गया और शर्की सल्तनत की स्थापना की। जौनपुर अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थापत्य कला के लिए चर्चित रहा है। अटाला मस्जिद, लाल दरवाजा व जामा मस्जिद यहाँ की प्रमुख इमारतें है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?


A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी

View Answer

Related Questions - 2


अमेठी को अलग जनपद के रुप में मान्यता कब मिली?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 3


भागीरथी नदी निकलती है?


A) गोमुख से
B) गंगोत्री से
C) तपोवन से
D) विष्णु प्रयाग से

View Answer

Related Questions - 4


राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को किस जनपद की जिला जेल में फाँसी दे दी गई?


A) गोण्डा
B) बलरामपुर
C) बहराइच
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer