Question :

उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज-ए-हिंद कहा जाता है?


A) झाँसी
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले को भारत का शिराज कहा जाता है। इसकी स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने बड़े भाई मुहम्मद बिन तुगलक (जौना खाँ) की याद में की थी। तुगलक वंश के पतन के समय जौनपुर मलिक हुसैन शर्की के नेतृत्व में स्वतंत्र हो गया और शर्की सल्तनत की स्थापना की। जौनपुर अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थापत्य कला के लिए चर्चित रहा है। अटाला मस्जिद, लाल दरवाजा व जामा मस्जिद यहाँ की प्रमुख इमारतें है।


Related Questions - 1


मुगलकाल के नृपर्निर्माता सैय्यद बंधुओं का संबंध किस जनपद से हैं?


A) मुज्जफर नगर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer

Related Questions - 3


बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 4


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 5


लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्व-विद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 1998
D) 2000

View Answer