किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?
A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी
Answer : A
Description :
खजुहा उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के समीप फतेहपुर जनपद में अवस्थित है। इसका संबंध मुगल उत्तराधिकार युद्ध से है। 15 जनवरी, 1659 ई. को औरंगजेब ने इस युद्ध में शाहशुजा को पराजित कर उत्तराधिकार युद्ध में निर्णायक सफलता प्राप्त कर ली थी।
Related Questions - 1
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
सूची-I | सूची-॥ |
(A) पिशाचमोचन | (I) मेरठ |
(B) रंगमहल | (II) अयोध्या |
(C) आलमगीरपुर | (III) वाराणसी |
(D) हनुमानगढ़ी | (IV) कालपी |
कूट : A B C D
A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II
Related Questions - 2
गाजियाबाद जिले की पेयजल की आपूर्ति किस नहर से होती है?
A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर
Related Questions - 3
सुमित्रानन्दन पंत पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
A) हिन्दी संस्थान
B) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
C) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
D) उर्दू संस्थान
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-
(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c) सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।
A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।
Related Questions - 5
डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ है?
A) अम्बेडकर नगर
B) बहराइच
C) सिद्धार्थ नगर
D) रामपुर