Question :

किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?


A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


खजुहा उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के समीप फतेहपुर जनपद में अवस्थित है। इसका संबंध मुगल उत्तराधिकार युद्ध से है। 15 जनवरी, 1659 ई. को औरंगजेब ने इस युद्ध में शाहशुजा को पराजित कर उत्तराधिकार युद्ध में निर्णायक सफलता प्राप्त कर ली थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश ऊसर सुधार परियोजना के तृतीय चरण में कितने जनपदों को लिया गया है?


A) 25
B) 29
C) 37
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को बिजली बेचने के लिए निजी क्षेत्र की पनविजली परियोजनाएँ उत्तराखण्ड में कहाँ स्थापित की गई है?


A) विष्णु प्रयाग
B) श्रीनगर
C) टिहरी
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 5


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer