Question :

भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर

Answer : B

Description :


भगवान बुद्ध का जन्म 563 ई.पू. में नेपाल के लुम्बनी नामक स्थान पर हुआ था। भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण (मृत्यु) की प्राप्ति 483 ई.पू. में 80 वर्ष की अवस्था में मल्ल गणराज्य में हुई थी जो कुशीनारा या वर्तमान कुशीनगर में स्थित था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या किस देश से अधिक है?

 

(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer

Related Questions - 2


माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1980
B) 1982
C) 1985
D) 1988

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?


A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में

View Answer

Related Questions - 4


स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में कितने समयांतराल पर बच्चों की शारीरिक जाँच की जाती है?


A) 6 माह
B) 3 माह
C) 2 माह
D) 1 माह

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer