Question :

भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर

Answer : B

Description :


भगवान बुद्ध का जन्म 563 ई.पू. में नेपाल के लुम्बनी नामक स्थान पर हुआ था। भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण (मृत्यु) की प्राप्ति 483 ई.पू. में 80 वर्ष की अवस्था में मल्ल गणराज्य में हुई थी जो कुशीनारा या वर्तमान कुशीनगर में स्थित था।


Related Questions - 1


उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में प्रचलित आबकारी नीति किस वर्ष से प्रभावी है?


A) 1998-99
B) 1999-2000
C) 2000-01
D) 2001-02

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 4


औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?


A) पशिच्मी
B) पूर्वी
C) बुंदेलखण्ड
D) मध्य

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस पुरापाषाणिक स्थल से अस्थि निर्मित मातृदेवी की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?


A) सरायनाहर राय
B) कोल्डिहवा
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) चकिया

View Answer