Question :

पंडित रविशंकर का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) आगरा

Answer : A

Description :


अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के सितारवादक 'भारत रत्न' पण्डित रविशंकर का सम्बंध बनारस घराने से है। पण्डित रविशंकर महान् सितारवादक उस्ताद अलाउद्दीन खाँ के शिष्य हैं। पण्डित रविशंकर को भारत सरकार द्वारा 'भारत रत्न' दिया गया है।


Related Questions - 1


डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में

View Answer

Related Questions - 2


बुंदेलखण्ड आर्थिक क्षेत्र में जनपदों की संख्या कितनी है?


A) 7
B) 5
C) 8
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को तीर्थराज की संज्ञा दी गई है?


A) अयोध्या
B) मथुरा
C) काशी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer