Question :

राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल आबादी में से केवल 32.9% (6,58,14,715) लोग कामगार अर्थात् कार्यशील हैं व शेष 67.1% लोग आश्रित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशील लोगों का प्रतिशत 31.2% है।


Related Questions - 1


तुलसी मानस मंदिर कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


ऊर्जा संकट से क्या तात्पर्य है?


A) जल विद्युत की कमी
B) कुपोषण के कारण शरीर में ऊर्जा का ह्रास
C) तापीय ऊर्जा में कमी
D) कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 5


ऊटारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer