Question :

2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 18.5
B) 11.3
C) 13.2
D) 10.5

Answer : B

Description :


1991 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 40.71 प्रतिशत थी, जो 2001 की जनगणना में बढ़कर 57.36 प्रतिशत हो गई। इस प्रकार 1991-2001 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत में लगभग 16.7 (16.55)% की वृद्धि हुई। 2001-11 के मध्य राज्य का साक्षरता दर में 11.30% की वृद्धि हुई।


Related Questions - 1


अम्बरपुर वेट लैण्ड जनपद में है?


A) गोण्डा
B) मैनपुरी
C) मऊ
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


सैनिक का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


मेजा जलाशय नहर का निर्माण किस नदी पर किया गया?


A) बेलन नदी
B) यमुना नदी
C) बेतवा नदी
D) चम्बल नदी

View Answer

Related Questions - 5


निर्वाण महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?


A) कुशीनगर
B) देवरिया
C) गोरखपुर
D) वाराणसी

View Answer