Question :

2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 18.5
B) 11.3
C) 13.2
D) 10.5

Answer : B

Description :


1991 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 40.71 प्रतिशत थी, जो 2001 की जनगणना में बढ़कर 57.36 प्रतिशत हो गई। इस प्रकार 1991-2001 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत में लगभग 16.7 (16.55)% की वृद्धि हुई। 2001-11 के मध्य राज्य का साक्षरता दर में 11.30% की वृद्धि हुई।


Related Questions - 1


पनकी ताप परियोजना कहाँ पर है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


भूमि सेना योजना को कब पुनः सक्रिय किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2010
D) 2012

View Answer

Related Questions - 3


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में धार्मिक तीर्थ स्थलों के कितने किमी. परीधि में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है?


A) 1 किमी.
B) 2 किमी.
C) 4 किमी.
D) 5 किमी.

View Answer