Question :

अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


प्रो. एन.जी.रंगा, इन्दुलाल याग्निक एवं स्वामी सहजानंद आदि के प्रयासों से लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन 1936 में किया गया। इस सम्मेलन में सामन्तवाद का उन्मूलन तथा लगान व कर्जो में छूट की मांग की गई।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रीय नियोजन प्रभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1968
B) 1969
C) 1970
D) 1971

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश चलचित्र निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1980
B) 1985
C) 1975
D) 1995

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer