Question :

अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


प्रो. एन.जी.रंगा, इन्दुलाल याग्निक एवं स्वामी सहजानंद आदि के प्रयासों से लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन 1936 में किया गया। इस सम्मेलन में सामन्तवाद का उन्मूलन तथा लगान व कर्जो में छूट की मांग की गई।


Related Questions - 1


माताटीला बाँध से कौन सी नहरें निकलती हैं?


A) गुरसराय नहर
B) मंदर नहर
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?


A) IIT दिल्ली
B) IIT रुड़की
C) IIT कानपुर
D) IIT खड़कपुर

View Answer

Related Questions - 3


चौरी-चौरा कांड का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) देवरिया
B) आजमगढ़
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 5


दीर्घकालीन योजना प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

View Answer