उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?
A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) अलीगढ़
Answer : B
Description :
नवम्बर के अंतिम दिनों में साइमन कमीशन को लखनऊ आना था। उसी समय लखनऊ विश्वविद्यालय में उपाधि वितरण समारोह भी होना था जिसमें आयोग के समारोह में बहिष्कार करने की अपील की गई। लखनऊ में आयोजित आयोग विरोधी जुलुस नेतृत्व करते हुए उन्हें भी पुलिस की लाठियाँ खानी पड़ी।
Related Questions - 1
नेशनल फिशर मैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता है?
A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 85%
Related Questions - 2
भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?
A) कोयला
B) खनिज तेल एवं गैस
C) जल विद्युत
D) परमाणु ऊर्जा
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
महाजनपद | वर्तमान स्थान |
(A) वत्स | (I) अयोध्या के आस-पास |
(B) कोशल | (II) इलाहाबाद के आस-पास |
(C) पांचाल | (III) कुशीनगर के आस-पास |
(D) मल्ल | (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास |
कूट : A B C D
A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में उत्पादित अल्कोहल का कितना प्रतिशत भाग उद्योगों द्वारा प्रयुक्त किया जाता है?
A) 40-45%
B) 67-76%
C) 55-60%
D) 80-90%
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?
A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर