Question :

उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) अलीगढ़

Answer : B

Description :


नवम्बर के अंतिम दिनों में साइमन कमीशन को लखनऊ आना था। उसी समय लखनऊ विश्वविद्यालय में उपाधि वितरण समारोह भी होना था जिसमें आयोग के समारोह में बहिष्कार करने की अपील की गई। लखनऊ में आयोजित आयोग विरोधी जुलुस नेतृत्व करते हुए उन्हें भी पुलिस की लाठियाँ खानी पड़ी।


Related Questions - 1


गंगा नदी राज्य के किस जिले से बिहार में प्रवेस करती है?


A) चन्दौली
B) बलिया
C) सोनभ्रद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?


A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से

View Answer

Related Questions - 3


‘लठमार दीवारी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) रूहेलखंड
B) बुंदेलखंड
C) अवध
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप पुननिर्माण परियोजना किस वर्ष पूर्ण होना प्रस्तावित है?


A) 2014-15
B) 2015-16
C) 2016-17
D) 2017-18

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer