Question :

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितना किमी. रेलमार्ग है?


A) 8800
B) 8500
C) 6700
D) 10,028

Answer : A

Description :


भारत में प्रथम रेल लाइन 1853 में मुम्बई से थाणे के बीच (34 किमी.) बिछाई गई थी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लगभग 8,800 किमी. रेलमार्ग है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 3


उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था?


A) 1987
B) 1989
C) 1999
D) 1991

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 5


अगस्त 1928 में सर्वदलीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer