Question :

ऐतिहासिक स्थल तिगाली सागर किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) बस्ती
C) देवरिया
D) गोंडा

Answer : B

Description :


निगली सागर नामक स्थान बस्ती जिले के उत्तर में नेपाल की तराई में है और रुम्मिनदेई से लगभग बीस किलोमीटर पश्चिमोत्तर की तरफ यह स्तंभ-निगलीवगांव के पास निगली सागर के एक विशाल सरोवर के पास खड़ा ही गौतम बुद्ध के भी पहले के किसी कनकमुनि बुद्ध के शरीर के अवशेषों पर यहाँ एक स्तूप बनाया गया था।


Related Questions - 1


जनश्री बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2000-01
B) 2001-02
C) 2003-04
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गवर्नर की नियुक्ति कब की गई?


A) 1920
B) 1921
C) 1922
D) 1923

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 5


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?


A) चन्दावर
B) तुगलकाबाद
C) कन्नौज
D) कड़ा

View Answer