Question :

ऐतिहासिक स्थल तिगाली सागर किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) बस्ती
C) देवरिया
D) गोंडा

Answer : B

Description :


निगली सागर नामक स्थान बस्ती जिले के उत्तर में नेपाल की तराई में है और रुम्मिनदेई से लगभग बीस किलोमीटर पश्चिमोत्तर की तरफ यह स्तंभ-निगलीवगांव के पास निगली सागर के एक विशाल सरोवर के पास खड़ा ही गौतम बुद्ध के भी पहले के किसी कनकमुनि बुद्ध के शरीर के अवशेषों पर यहाँ एक स्तूप बनाया गया था।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में DAMA आधारित 73 नोड की विडियो काँफ्रेंसिंग की व्यवस्था है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


‘ई-प्रोक्योरमेंट’ योजना का उद्देश्य है?


A) सभी को शिक्षा की व्यवस्था करना
B) जन शिकायतों को सुनना
C) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निविदाएँ प्राप्त करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में दीवनी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है।


A) तहसीलदार
B) मुंसिफ
C) जिलाधिकारी
D) जिला जज

View Answer